लेकिन याद रखें कि इसकी समर्थन अवधि समाप्त हो चुकी है।

मजिया ISO फाइलों के रूप में प्रदान किया जाता है, जिन्हें खाली सीडी या डीवीडी डिस्क पर राइट करना होता है।
सभी ISO फ़ाइलों को यूएसबी ड्राइव द्वारा चालू किया जा सकता है।

मजिया की ISO फ़ाइल को यूएसबी पर राइट करने हेतु, आप इनमें से कोई भी साधन उपयोग कर सकते हैं :

  • लिनक्स हेतु, IsoDumper अनुप्रयोग, जो की पैकेज-संग्रह में ही उपलब्ध है। या फिर dd आधारित कोई भी साधन। UNetbootin समर्थित नहीं है।
  • विंडोज हेतु, कृपया हमारी विकी पर दिए गए विकल्प देखें।

फ़्लैश डिवाइस पर इस तरह की "फ़ाइल राइट करने" से विभाजन पर मौजूद पूर्व फ़ाइल सिस्टम नष्ट हो जाता है, नष्ट नहीं हुआ डाटा भी उपयोग योग्य नहीं रहता, एवं विभाजन का आकार भी फ़ाइल के अनुरूप घट जाता है। दूसरे शब्दों में, इस डिवाइस पर पहले से मौजूद डाटा ख़तरे में होता है।

यदि आपके पास UEFI है, तो इसके लिए विकी में प्रक्रिया उपलब्ध है।

Live Media and Network Installation Media have been updated to support new hardware. They are called Mageia 6.1 release to distinguish them from the original Mageia 6 release. Use these if the original Mageia 6 iso images are unable to boot on your hardware, or if you would like more up-to-date software while running in live mode. Please take a look in the documentation for the appropriate media.There's no need to reinstall if you have Mageia 6 installed and already have the latest updates installed.

पारंपरिक इंस्टॉल हेतु विकल्प

पारंपरिक ISO मजिया सीधे इंस्टॉल करने का परंपरागत तरीका है। इस इंस्टॉल हेतु पूर्ण प्रलेखन देखें।

167 स्थानिकी समर्थित : Deutsch, English, Español, Français, Italiano, Português, Svenska, Nederlands, Polski, Dansk, Pусский व और भी बहुत कुछ ! विस्तृत सूची देखें.

इन ISO फ़ाइलों में मुफ्त सॉफ्टवेयर व कुछ अमुक्त ड्राइवर शामिल हैं।आपसे पूछा जाएगा कि आप किस तरह का सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना चाहते हैं।इंस्टॉल के दौरान, इंस्टॉलर आपको मजिया का पैकेज-संग्रह ऑनलाइन रूप से सिस्टम में जोड़ने का विकल्प देता है, यानि कि आप ISO पर मौजूद पैकेजों की तुलना में और अधिक पैकेज इंस्टॉल कर सकते हैं।

32 और 64 बिट के लिए, ISO फ़ाइलों का आकार 3.7 GB है।

लाइव डीवीडी

Live ISO's let you try Mageia 6.1 without installation. You can run Mageia directly from a DVD or USB device, and try it using one of the graphical user interfaces such as GNOME, Plasma or Xfce.

यदि आप अपने मजिया के अनुभव से खुश है, तो आप मजिया को लाइव मीडिया से अपनी हार्ड डिस्क पर इंस्टॉल कर सकते हैं।

लाइव डीवीडी का उपयोग केवल नए इंस्टॉल हेतु ही करें। पूर्व मजिया रिलीज़ से अपग्रेड करने हेतु ये लाइव डीवीडी उपयोग न करें ! पारंपरिक इंस्टॉल उपयोग करें व अपग्रेड गाइड पढ़ें।

लाइव डीवीडी के लिए, ISO फ़ाइलों का आकार 1.7 GB है।

नेटवर्क-आधारित इंस्टॉल हेतु सीडी फ़ाइल

छोटे आकार के कारण जल्द डाउनलोड करें व तुरंत ही ब्रॉडबैंड नेटवर्क या लोकल डिस्क द्वारा इंस्टॉल मोड में बूट करें।

विकी पर संभावित इंस्टॉल विकल्पों की सूची देखें।

ISO फ़ाइलों का आकार 50MB है।

डेस्कटॉप

गनोम डेस्कटॉप

Plasma Desktop

Xfce Desktop

नेटवर्क इंस्टॉलर

नेटवर्क इंस्टॉलर, मुफ्त सॉफ्टवेयर सीडी

केवल मुफ्त सॉफ्टवेयर शामिल हैं

नेटवर्क इंस्टॉलर + अमुक्त फर्मवेयर सीडी

कुछ डिस्क नियंत्रकों, नेटवर्क कार्ड इत्यादि के लिए आवश्यक अमुक्त ड्राइवर शामिल हैं।

समर्थित स्थापत्य

64 bit

अधिकांश नए कंप्यूटर x86-64 (जिसे AMD64 और Intel64 भी कहते हैं) का समर्थन करते हैं, लेकिन कुछ लैपटॉप प्रोसेसर व नेटबुक प्रोसेसर इसका समर्थन नहीं करते हैं।

32 bit

यह संस्करण 64 बिट का समर्थन करने वाले सभी कंप्यूटर के लिए उपयुक्त है। यदि आपकी RAM 3 GB से अधिक है तो आपको 64 बिट वाला संस्करण ही चुनना चाहिए।